अहमदाबाद

गुजरात को एक और सेमीकंडक्टर प्लांट का तोहफा, साणंद में स्थापित होगा

देश के 5 संयंत्र में से 4 अहमदाबाद जिले में, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

less than 1 minute read
साणंद में स्थापित होगा

गुजरात में एक और सेमीकंडक्टर ईकाई स्थापित की जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की मंजूरी दी। एक वाइब्रेंट सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से इसका निर्णय लिया गया। इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत केनेस सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रस्तावित इकाई 3,300 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित की जाएगी। इस इकाई की क्षमता प्रतिदिन 60 लाख चिप्स होगी। इस इकाई में उत्पादित चिप्स विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों को पूरा करेंगे, जिसमें औद्योगिक, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मोबाइल फोन आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं। भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मेन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ अधिसूचित किया गया था।

देश में 5 संयंत्रों में से 3 साणंद, 1 धोलेरा में होगा

इसके साथ ही अब देश में से 5 संयंत्रों में से 4 अहमदाबाद जिले में स्थापित किया जा रहा है। इनमें 3 साणंद और 1 धोलेरा में स्थापित होगा। स्थापित किया जा रहा है। इससे पहले जून, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अहमदाबाद के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई। इनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब और सीजी पावर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। इसके अलावा असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित होगी।सभी 4 सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इन 4 इकाइयों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। इन इकाइयों की संचयी क्षमता प्रतिदिन लगभग 7 करोड़ चिप्स है।

Published on:
02 Sept 2024 11:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर