छोटा उदेपुर. जिले की कवांट तहसील के भुंडमारिया गांव के आमदा फलिया में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने सड़क के अभाव में झोली में जाते समय प्रसव के दौरान एक बालक को जन्म दिया।महिला को सुबह 7 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण 108 एंबुलेंस भी नहीं […]
छोटा उदेपुर. जिले की कवांट तहसील के भुंडमारिया गांव के आमदा फलिया में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने सड़क के अभाव में झोली में जाते समय प्रसव के दौरान एक बालक को जन्म दिया।महिला को सुबह 7 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण 108 एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाई। परिजनों ने महिला को डोली में रखकर सरियापाणी ले जाना शुरू कर दिया।करीब 3 किलोमीटर चलने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और रास्ते में ही बालक का जन्म हो गया। परिजनों ने तत्काल 108 को सूचना दी। सरियापाणी से एंबुलेंसकर्मी स्ट्रेचर लेकर पहुंचे। महिला और नवजात बालक को आधा किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर ले जाया गया। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से नसवाडी के दुग्धा अस्पताल में भर्ती कराया गया।