-अक्टूबर में होने वाले हैं सेवानिवृत्त, 1999 बैच के हैं अधिकारी, गत माह आईपीएस हर्षद मेहता ने दिया था इस्तीफा
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अभय चूड़ास्मा ने सेवानिवृत्त होने से चंद महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया। 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी चुड़ास्मा इस वर्ष अक्टूबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। जल्द इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार करने के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिली है। गत महीने ही एक अन्य आईपीएस अधिकारी हर्षद मेहता ने इस्तीफा दिया था।
चूड़ास्मा गुजरात पुलिस बेड़े में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के अधिकारी हैं। अभी वे गुजरात पुलिस अकादमी कराई के प्राचार्य पद पर कार्यरत थे। वे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच उपायुक्त, गांधीनगर रेंज आईजी के साथ-साथ कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में चूड़ास्मा को वर्ष 2010 में सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया था। हालांकि चार साल के बाद विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें आरोपमुक्त कर दिया। इसके बाद गुजरात सरकार ने उन्हें बहाल किया।
चूड़ास्मा बीते दिनों कई कार्यक्रमों में सार्वजनिक मंच से कहते सुनाई दिए हैं कि वे राजनीति में नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी इच्छा व्यक्त की थी कि सेवानिवृत्ति के बाद वे अपना समय समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में बिताना पसंद करेंगे।