अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शहर के वीएस अस्पताल में अवैध क्लीनिकल ट्रायल के मामले में निलंबित किए गए फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. देवांग राणा ने अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट (एएमसी मेट) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि क्लीनिकल रिसर्च मामले में उनका कोई गंभीर अपराध नहीं है। लेन-देन में किसी तरह की […]
अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शहर के वीएस अस्पताल में अवैध क्लीनिकल ट्रायल के मामले में निलंबित किए गए फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. देवांग राणा ने अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट (एएमसी मेट) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि क्लीनिकल रिसर्च मामले में उनका कोई गंभीर अपराध नहीं है। लेन-देन में किसी तरह की अनियमितता नहीं की है।
वर्ष 2021 में मनपा आयुक्त और एनएचएल मेडिकल कॉलेज के डीन के आदेश से क्लीनिकल ट्रायल की जिम्मेदारी संभाली थी। डीन और वीएस अस्पताल के तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक की मंजूरी से क्लीनिकल ट्रायल होते रहे। इस संबंध में लेनदेन की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी। जितने भी ट्रायल किए गए हैं, उनकी जानकारी दी गई और सभी ट्रायल नियमानुसार किए गए हैं।
वीएस अस्पताल में 500 मरीजों पर 58 क्लीनिकल ट्रायल किए गए। भनक लगते ही तत्काल जांच कमेटी बिठाई गई और प्राथमिक रूप से गड़बड़ी मिलने पर फार्माकॉलोजी विभाग के चिकित्सक डॉ. देवांग राणा को निलंबित कर दिया। अन्य आठ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी। तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष पटेल व अन्य के विरुद्ध जांच के निर्देश दिए हैं।