अहमदाबाद

NIRF 2024: प्रबंधन में आईआईएम-ए नंबर 1, ओपन यूनिवर्सिटी में बीएओयू को तीसरी रैंक

आर्किटेक्चर में सेप्ट छठे, लॉ में जीएनएलयू की 8वीं रैंकिंग, फार्मेसी में नाइपर का 15वां स्थान।

2 min read
आईआईएम-अहमदाबाद।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में प्रबंधन श्रेणी में भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) देश में अव्वल रहा है। यह लगातार पांचवां साल है, जब संस्थान ने अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है। ओपन यूनिवर्सिटी की श्रेणी में डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष पहली बार ओपन यूनिवर्सिटी की श्रेणी जोड़ी गई है।

आर्किटेक्चर श्रेणी में अहमदाबाद स्थित सेप्ट यूनिवर्सिटी ने देश में छठा स्थान पाया है, जबकि लॉ श्रेणी में देश के टॉप-40 संस्थानों में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) को आठवां स्थान मिला है। मेडिकल संस्थानों की बात करें तो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल स्थित गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) को 45वीं रैंक और डेंटल कॉलेज श्रेणी में इसी अस्पताल में स्थित सरकारी डेंटल कॉलेज अहमदाबाद को 34वीं रैंक मिली है।

इनोवेशन यूनिवर्सिटी की श्रेणी, स्किल यूनिवर्सिटी की श्रेणी, कॉलेज की श्रेणी में गुजरात से एक भी संस्थान को जगह नहीं मिली है।

ओवर ऑल टॉप-100 में राज्य के दो संस्थान

देश के ओवर ऑल टॉप-100 शिक्षा संस्थानों में गुजरात से दो संस्थानों को जगह मिली है। इनमें आईआईटी गांधीनगर को 29वीं जबकि गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) को 94वीं रैंक मिली।

लगातार पांचवीं बार अव्वल रहना खुशी की बात: भास्कर

आईआईएमए के निदेशक प्रोफेसर भरत भास्कर ने कहा कि हम प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लगातार पांचवीं बार देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के रूप में पहचान मिलना खुशी की बात है। यह सम्मान प्राध्यापकों की बेहतर शिक्षा और अग्रणी शोध को रेखांकित करता है।

ये हैं एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर 2016 से एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई है। इससे पहले प्राइवेट संस्थाएं रैंकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे। एनआईआरएफ रैंकिंग में संस्थानों की टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स को 30 प्रतिशत, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस को 30 प्रतिशत, अनुसंधान, धारणा, आउटरीच, ग्रेजुएशन आउटकम को 20 प्रतिशत, आउटरीच और इंक्ल्यूसिविटी को 10 प्रतिशत और परसेप्शन को 10 प्रतिशत तवज्जो दी जाती है।

Published on:
12 Aug 2024 10:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर