अहमदाबाद

गुजरात की 35 तहसीलों में बरसात, तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका

तेज हवाओं के चलते 30 मई से दो दिनों तक मछुआरों को चेतावनी

2 min read
File photo

गुजरात में मंगलवार को 35 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें सबसे अधिक च्र ढाई इंच (60 मिलीमीटर) बरसात भावनगर जिले की महुवा तहसील में दर्ज की गई। यहां दो घंटे में ही दो इंच बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया।मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 10 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान कई जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण आगामी 30 और 31 मई को मछुआरों को कई बंदरगाहों से समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई है।

भरुच जिले की हांसोट तहसील में करीब ढाई इंच, नेत्रंग, भरुच शहर, वालिया में डेढ इंच, सूरत की मांगरोल तहसील, ओलपाड, कामरेज और अहमदाबाद जिले की धोलेरा में भी एक इंच के आसपास बारिश हुई।

तीन दिनों तक इन जिलों में बारिश-आंधी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कुछ जिलों के विविध भागों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कई जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की आशंका है। इसके लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया। बुधवार को उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात सौराष्ट्र व कच्छ जिलों के अलग-अलग भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है।

तापमान कम हुआ, उमस ने किया बेहाल

अहमदाबाद समेत राज्य में पिछले दिनों की तुलना में भले ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आई है लेकिन उमस इस कदर बढ़ी है कि लोग पसीना-पसीना नजर आ रहे हैं। अहमदाबाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 व न्यूनतम 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। हवा में आर्द्रता की मात्रा करीब 80 फीसदी तक पहुंच गई, जो उमस का कारण है।

Published on:
27 May 2025 09:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर