जीएसईबी ने पूरक परीक्षा के परिणाम की तारीख रविवार को घोषित की।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जून-जुलाई महीने में ली गई 10वीं, 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। अंकतालिकाएं बाद में मिलेंगी।
जीएसईबी के तहत विद्यार्थी सोमवार दोपहर 12 बजे बोर्ड की वेबसाइट के जरिए अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा वे व्हॉट्सएप नंबर-6357300971 पर अपनी बोर्ड की पूरक परीक्षा का सीट नंबर डालेंगे तो उसके जरिए भी वे अपना परीक्षा परिणाम जान सकेंगे। संस्कृत प्रथमा और मध्यमा की पूरक परीक्षा का परिणाम भी सोमवार को घोषित होगा।
ज्ञात हो कि इस वर्ष 12वीं सामान्य संकाय में 66 हजार विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। 12वीं विज्ञान संकाय में 34920 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा का आवेदन भरा था, इसमें ए ग्रुप के 10841, बी ग्रुप के 24039 और एबी ग्रुप के 44 विद्यार्थी शामिल हैं। 10वीं कक्षा में सबसे ज्यादा एक लाख 37 हजार 25 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन किया था।