अहमदाबाद

दूसरा चरण: बीई में 27590 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित, 32 हजार सीटें खाली

-28 कॉलेज की सभी, 17 कॉलेज की 75 से 100 फीसदी सीटें भरीं

2 min read

Ahmedabad. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से शुक्रवार को बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) कोर्स में दूसरे चरण के प्रवेश आवंटित किए गए। दूसरे चरण में 27590 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किए गए हैं। इसमें नए 12 हजार विद्यार्थियों को प्रवेश मिले हैं। इसके बाद की स्थिति में 32732 सीटें रिक्त हैं।

एसीपीसी के तहत दूसरे चरण के लिए जारी नई मेरिट लिस्ट में 41989 विद्यार्थी शामिल थे। इसमें से 23672 विद्यार्थियों ने चॉइस फिलिंग करते हुए प्रक्रिया में भाग लिया। पहले चरण में चॉइस फिलिंग करते हुए भाग लेने वाले विद्यार्थियों सहित दूसरे चरण में कुल 27590 विद्यार्थियों को प्रवेश जारी किए गए हैं। इसमें से 12 हजार ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार प्रवेश मिला है। जिन विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है, वे फीस भरकर सीट कन्फर्म कर सकते हैं। बीते साल दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत 26761 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किए गए थे।

तीसरे चरण की प्रक्रिया 30 से होगी शुरू

एसीपीसी के तहत पहले चरण में प्रवेश आवंटित करने के बाद और दूसरे चरण के प्रवेश आवंटन के बाद बच्चों के प्रवेश न स्वीकारने के चलते सरकारी, अनुदानित कॉलेजों और निजी कॉलेजों में रिक्त रहने वाली सीटों पर तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। मौजूदा स्थिति में 32 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। ऐसे में 30 जुलाई से तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। बीई में प्रवेश के लिए इस साल 14 अगस्त अंतिम तिथि तय की गई है।

47 कॉलेज को मिले 10 फीसदी से भी कम विद्यार्थी

एसीपीसी के तहत 141 बीई कॉलेजों की 60322 सीटों पर एसीपीसी की ओर से प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है। दूसरे चरण के प्रवेेश आवंटन की स्थिति में 27590 सीटों पर प्रवेेश आवंटित किया है। इसमें सरकारी कॉलेजों की 9410 सीट, अनुदानित कॉलेज की 1560 सीट और निजी कॉलेज की 16620 सीटें शामिल हैं। 28 कॉलेज की शत प्रतिशत, 17 कॉलेज की 75 फीसदी से ज्यादा, 10 कॉलेज की 50 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी हैं। 21 कॉलेज की 25 फीसदी से 50 फीसदी के बीच सीटें भरी हैं। 47 कॉलेज ऐसी हैं, जिन्हें 10 फीसदी से भी कम विद्यार्थी मिल पाए हैं।

Published on:
25 Jul 2025 10:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर