अहमदाबाद

अहमदाबाद-भुज के बीच दौड़ी देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल

पीएम मोदी ने कहा, अर्बन कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होगी।

2 min read

देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल (पहले नाम वंदे मेट्रो) अहमदाबाद से भुज के बीच सोमवार को दौड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान से प्रतीकात्मक रूप से झंडी दिखाकर इस ट्रेन व अन्य छह वंदेभारत ट्रेनों को रवाना किया। पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल एक शहर से दूसरे शहर के बीच कनेक्टिविटी (अर्बन कनेक्टिविटी) में मील का पत्थर साबित होगी। इससे एक शहर से दूसरे शहर के बीच हर दिन सफर करने वाले नौकरपेशा, कारोबार, पढ़ाई करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा। आगामी दिनों में अनेक शहरों को यह रेल कनेक्ट करेगी।

देश को छह वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

पीएम मोदी ने सोमवार को छह वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत कराई। इसमें नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पूणे, आगरा कैंट-बनारस, दुर्ग -विशाखापट्टनम, पूणे -हुगली शामिल है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 20 कोच की नई वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत कराई। इसके साथ अब देश में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 125 से ज्यादा हो गई है। 15 दिनों में 15 ऐसी ट्रेनें शुरू हुई हैं।

गुजरात में 56 हजार को पीएम आवास की दी चाबी

पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में 55 हजार प्रधानमंत्री आवास की चाबी उनके लाभार्थियों को दी। इसमें 35657 आवास ग्रामीण क्षेत्र में और 20866 आवास शहरी क्षेत्रों में बने हैं। कुल 56523 आवास आवंटित किए गए।

गुजरात से जल्द मिलेगा पहला मेड इन इंडिया सी-295 एयरक्राफ्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत में गुजरात का अहम योगदान होगा। गुजरात की धरती से देश का पहला मेड इन इंडिया सी-295 एयरक्राफ्ट देश को मिलने वाला है। इतना ही नहीं सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी नेतृत्व की स्थिति में राज्य आगे बढ़ रहा है। गुजरात मैन्युफेक्चरिंग का बड़ा हब बन रहा है। यहां हर आधुनिक विषय की पढ़ाई की सुविधा है। विदेशी विवि भी कैंपस खोल रहे हैं।

पहली बार गुजरात के कई इलाकों में अतिवृष्टि, मदद की तैयारी में सरकार

मोदी ने कहा कि इस वर्ष गुजरात के कई इलाकों में अतिवृष्टि हुई। पहली बार इतिहास में इतने व्यावक स्तर पर इतने कम समय में इतनी ज्यादा बारिश देखी है। गुजरात के कोने-कोने में यह स्थिति पैदा हुई। अनेक लोगोनो को हमने खोया। जान-माल की हानि हुई। केन्द्र व राज्य सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयारी कर रही है।

गिफ्ट सिटी आईएफएससी के सिंगलविन्डो सिस्टम की शुरुआत

मोदी ने गिफ्ट सिटी आईएफएससी में सिंगल विन्डो आईटी सिस्टम की शुरुआत कराई। इससे आईएफएससी में शामिल होने वाली कंपनियों को आवेदन से लेकर एसईजेड, सेबी, आरबीआई, इन्कमटैक्स व अन्य विभागों से एक साथ जुड़ाव हो जाएगा।

Updated on:
16 Sept 2024 10:52 pm
Published on:
16 Sept 2024 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर