सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं
गुजरात में बारिश का जोर कम हो गया है। मौसम विभाग ने अगले सात दिन तक राज्य के किसी भी भाग में भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। प्रदेश में सोमवार सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक 62 तहसीलों में बूंदाबांदी व हल्की बरसात दर्ज की गई। इनमें से सबसे अधिक 17 मिलीमीटर भरुच जिले की नेत्रांग तहसील में हुई। जबकि जूनागढ़ जिले की मेंदरणा तथा साबरकांठा जिले की पोशीना में भी 10-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के कुछ-कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। भारी बारिश की संभावना किसी भी क्षेत्र में नहीं है।बढ़ने लगा तापमान
बारिश के ठहराव के बीच प्रदेश में आर्द्रता के बीच तापमान बढ़ने लगा है। सोमवार को अहमदाबाद शहर का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर (34.9) के बाद सबसे अधिक है। अहमदाबाद की हवा में आर्द्रता की मात्रा भी 77 फीसदी तक दर्ज की गई, जिससे उमसभरी गर्मी महसूस हुई। राज्य के अन्य जगहों पर भी तापमान बढ़ा है।