अहमदाबाद

वासणा बैराज के दरवाजों की होगी मरम्मत, सफाई के लिए साबरमती नदी को किया खाली

अहमदाबाद शहर की शोभा में चार चांद लगाने वाली साबरमती नदी इन दिनों खाली नजर आ रही है। दरअसल मानसून को ध्यान में रखकर शहर के वासणा बैराज के दरवाजों की मरम्मत करने और नदी की सफाई करने के लिए साबरमती नदी से पानी छोड़कर नदी को खाली किया जा रहा है। इसके तहत रविवार […]

2 min read
Sabarmati river

अहमदाबाद शहर की शोभा में चार चांद लगाने वाली साबरमती नदी इन दिनों खाली नजर आ रही है। दरअसल मानसून को ध्यान में रखकर शहर के वासणा बैराज के दरवाजों की मरम्मत करने और नदी की सफाई करने के लिए साबरमती नदी से पानी छोड़कर नदी को खाली किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को नदी खाली नजर आई। मरम्मत और सफाई का यह कार्य आगामी पांच जून तक होगा, तब तक नदी इसी तरह खाली दिखाई देगी।साबरमती रिवरफ्रंट डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड( एसआरएफडीसीएल) के अनुसार राज्य सरकार के नर्मदा जल संपत्ति और कल्पसर विभाग कार्यालय की ओर से वासणा बैराज के दरवाजों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मरम्मत का निर्णय किया है। सोमवार से यह कार्य शुरू हो जाएगा। जबकि नदी से पानी छोड़कर खाली किए जाने का कार्य रविवार से ही शुरू कर दिया गया है।

विभाग का कहना है कि वासणा बैराज के ऊपरी भाग में मिट्टी का रेंप भी बनाया जाएगा। ऐसे में नदी को संपूर्ण रूप से खाली करने की जरूरत हुई है। वासणा बैराज से पानी निकालकर नदी को खाली करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। नदी को खाली करने के दौरान इस अवधि में अहमदाबाद मनपा और एसआरएफडीसीएल ने नदी के तल को साफ करने का भी निर्णय किया है। यह कार्य जनभागीदारी से किया जाएगा। पांच जून तक साबरमती नदी की सफाई की जाएगी। यह कार्य मानसून दस्तक दे उससे पहले करने की तैयारी की जा रही है।नदी में दिखी कूड़े की भरमार

नदी से पानी छोड़े जाने पर तल में जगह-जगह कूड़े की भरमार दिखाई दी। शहरी क्षेत्र में नदी में जमा हुए कूड़े को हटाने की कवायद शुरू की गई है। रविवार को कई लोग नदी में सफाई करते भी देखे गए। माना जा रहा है कि आगामी पांच जून तक बड़े स्तर पर नदी की सफाई का अभियान शुरू होगा।

Published on:
11 May 2025 11:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर