Deputy CM Diya Kumari: प्रथम चरण के कार्यों की डीपीआ बनाकर सात दिनों में सरकार को भेजी जाएगी। 150 करोड रुपये से सरोवर के घाट, ब्रह्मा मंदिर से वराह घाट तक के बाजार का कायाकल्प किया जाएगा।
ADA Officers Meeting In Jaipur Tourism Bhawan: पुष्कर विकास पर दो चरणों में 300 करोड की राशि खर्च होगी। प्रत्येक चरण में 150 करोड रूपए के काम होंगे। फिलहाल प्रथम चरण के कार्यों की डीपीआ बनाकर सात दिनों में सरकार को भेजी जाएगी। 150 करोड रुपये से सरोवर के घाट, ब्रह्मा मंदिर से वराह घाट तक के बाजार का कायाकल्प किया जाएगा। सावित्री पहाड़ी के नीचे सावित्री वाटिका बनाया जाना प्रस्तावित है। बुधवार को जयपुर के पर्यटन भवन में एडीए एवं अन्य अधिकारियों की करीब दो घंटे तक बैठक लेकर दिया कुमारी ने प्रथम चरण में पुष्कर विकास के लिए 150 करोड की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीए के एसई शिशिर कांत, अधिशाषी अभियंता अरुण वर्मा, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण शामिल हुए।
उपमुख्य मंत्री दियाकुमारी ने बैठक में अधिकारियों से पुष्कर के समग्र विकास पर चर्चा की। सरोवर के घाटों, ब्रह्मा मंदिर से लेकर वराह घाट के बाजार का सौन्दर्यीकरण, एकरूपता, सावित्री पहाड़ी की तलहटी में सावित्री वाटिका बनाने सहित कई विकास कार्य कराए जाएंगे।
एडीए की ओर से प्रस्तावित की जाने वाली डीपीआर में सरोवर के घाटों की सीढ़ियों की सुंदरता, भवनों का एकरूपता के साथ सौन्दर्यीकरण करने, परिक्रमा का पाथवे बनाने, घाटों पर लाइट व्यवस्था, लोरिंग सुधारने, प्रवेश द्वारों का सौन्दर्यीकरण, पौधरोपण, ब्रह्मा मंदिर से मुख्य वराह घाट तक बाजार की दुकानों-भवनोें पर समान रंग व फसाड लाइटें लगाना शामिल किया जाएगा।
प्रोजेक्ट में सावित्री पहाड़ी की तलहटी में सावित्री वाटिका बनाना भी शामिल है। यहां से ब्रह्मा मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से मंदिर तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क गोल्फ कार्ट की सेवाएं दी जाएंगी। पुष्कर के पौराणिक महत्त्व को बताने वाला लेजर-शो शुरू किए जाने को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा पुष्कर विकास के कई काम करवाए जाएंगे।
मालूम हो कि इससे पूर्व एडीए द्वारा पुष्कर विकास के लिए करीब 1600 करोड रूपए की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। खाटू श्याम मंदिर विकास के लिए सौ करोड़ खर्च करने की योजना के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पुष्कर विकास के लिए प्रथम चरण में करीब डेढ सौ करोड रूपए की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।