मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुंड का लाम्बा में संचालित एक निजी स्कूल के संचालक पर स्कूल में अध्ययनरत दो बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया है।
अजमेर। मसूदा उपखंड क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल के संचालक पर स्कूल में अध्ययनरत दो बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा करते हुए संचालक की धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में दो पीड़ित परिवारों ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें आरोप लगाया कि निजी स्कूल संचालक विनोद शर्मा एक पखवाड़े से अपने ऑफिस रूम में दो बालिकाओं को डरा धमकाकर व बहला फुसलाकर अश्लील हरकतें कर रहा था।
छात्राओं ने परिजन को इसकी जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंचे और संचालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी गणपतराम मौके पर पहुंचे और स्कूल संचालक को पकड़कर थाने लाए। पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ पोक्सो, एससीएसटी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल संचालक ने 7-8 माह पूर्व भी एक अन्य छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की थीं। आरोपी की ओर से छात्रा के परिजन से माफी मांग लेने मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
निजी स्कूल संचालक के खिलाफ पोक्सो व एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।