अजमेर

पुष्कर के सूरजकुंड में बनेगा रिसॉर्ट हब, 86 हैक्टेयर में विकसित होगा ‘न्यू सिटी’

– आधारभूत ढांचा तैयार करने में जुटा एडीए– ‘न्यू सिटी’ में सड़क निर्माण का कार्य तेजी पर अजमेर. अंतरराष्ट्रीय महत्व की ब्रह्मा नगरी पुष्कर से सटे सूरजकुंड रिसॉर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां करीब 86 हैैक्टेयर (500 बीघा से अधिक) क्षेत्र न्यू सिटी के रूप में विकसित होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इसकी रूपरेखा […]

less than 1 minute read
Apr 29, 2025
ada news

- आधारभूत ढांचा तैयार करने में जुटा एडीए- ‘न्यू सिटी’ में सड़क निर्माण का कार्य तेजी पर

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय महत्व की ब्रह्मा नगरी पुष्कर से सटे सूरजकुंड रिसॉर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां करीब 86 हैैक्टेयर (500 बीघा से अधिक) क्षेत्र न्यू सिटी के रूप में विकसित होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। न्यू सिटी में रिसॉर्ट, आवासीय व व्यावसायिक भूखंड के साथ जनसुविधाएं, सार्वजनिक पार्क, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन पार्क, थिएटर आदि विकसित किए जाएंगे।

एडीए ने शुरू किया काम

अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने बताया कि क्षेत्र को विकसित करने के लिए भूमि समतलीकरण व सड़क निर्माण के कार्य शुरू किए जा चुके हैं। कार्यकारी समिति की बैठक में 1511.30 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। योजना में जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आंकड़ों में ऐसा होगा न्यू सिटी

86.08 हैक्टेयर- योजना का कुल क्षेत्रफल

रिसॉर्ट के लिए- 17 भूखंड

रिसॉर्ट भूखंड के आकार - 9510.75 वर्ग मीटर से 27072.57 वर्ग मीटर

- फार्म हाउस के लिए 55 भूखंड

- फार्म हाउस भूखंड के आकार 1500 वर्ग मीटर

- इकोलॉजिकल हाउसिंग - 77 भूखंड

- 1000 वर्ग मीटर- व्यावसायिक भूखंड- 4

----------------------------------------------

प्रथम चरण में सड़कों का निर्माण शुरू

उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा के अनुसार प्रथम चरण में एप्रोच रोड को विकसित किया जा चुका है। वर्तमान में योजना की आंतरिक सड़कें 2.7 किमी. का ग्रेवल लेवल तक का कार्य किया जा रहा है। शेष सड़कों पर ड्रेनेज कार्य कराए जा रहे हैं।

होटल-रिसॉर्ट एक ही क्षेत्र में होंगे

योजना का उद्देश्य छोटे-बड़े रिसॉर्ट, होटल, फार्म हाउस, इकोलॉजिकल हाउसिंग एवं व्यवसायिक भूखंड मास्टर प्लान के अनुसार एक ही स्थान पर सुविधाओं सहित उपलब्ध कराना है।

Published on:
29 Apr 2025 11:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर