अजमेर

Ajmer Accident: गमी से लौटते समय रास्ते में कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र जख्मी, विवाहिता की मौत

पड़ताल में सामने आया कि चरणदास और सोनू सोमवार को किशनगढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां पर गमी (मृत्यु) के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।

less than 1 minute read
May 27, 2025
आरटीओ के सामने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दो पहिया व चौपहिया वाहन। Photo- Patrika

अजमेर। जयपुर रोड परिवहन कार्यालय के सामने तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जख्मी हुए बाइक सवार दम्पती व ग्यारह वर्षीय पुत्र को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पिता-पुत्र को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को रामगंज, यूआईटी कॉलोनी, हरिजन बस्ती निवासी चरणदास(30) पुत्र बुद्धाराम मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी सोनू (28) और बेटे दीपांशु(11) के साथ किशनगढ़ से अजमेर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जयपुर रोड परिवहन कार्यालय के सामने तेज रफ्तार कार ने चरणदास की बाइक के पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में चरणदास, सोनू व दीपांशु जख्मी हो गए।

राहगीर ने उनको जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू के शव को मोर्चरी में रखाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक जब्त कर ली है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने का मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया।

लौट रहे थे गमी से

पड़ताल में सामने आया कि चरणदास और सोनू सोमवार को किशनगढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां पर गमी (मृत्यु) के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जयपुर रोड आरटीओ कार्यालय के सामने सड़क दुर्घटना पेश आई। इससे पहले भी आरटीओ कार्यालय के सामने दोनों तरफ बीते एक माह में आधा दर्जन से ज्यादा हादसे पेश आ चुके है।

Published on:
27 May 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर