अजमेर

राष्ट्रीय लोक अदालत: मिनटों में निपटे सालों पुराने विवाद, दंपती हुए साथ

453758 मामले सुलझे, 21.93 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित अजमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को अजमेर सहित सभी ताल्लुका स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े चार लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें 21.93 करोड़ से अधिक राशि देने पर सहमति बनी। प्राधिकरण सचिव कृष्ण मुरारी जिंदल […]

2 min read
May 10, 2025
lok adalat

453758 मामले सुलझे, 21.93 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित

अजमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को अजमेर सहित सभी ताल्लुका स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े चार लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें 21.93 करोड़ से अधिक राशि देने पर सहमति बनी।

प्राधिकरण सचिव कृष्ण मुरारी जिंदल ने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन सुबह10 बजे सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश महावीर प्रसाद गुप्ता, एमएसीटी अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार डाबी, एलडीएम संजय सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।22 बेंच का गठनअजमेर मुख्यालय पर सैशन कोर्ट में छह, राजस्व मंडल में 1, उपभोक्ता मंच में एक तथा ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी में दो-दो बेंच स्थापित की गईं। सरवाड़, बिजयनगर, पुष्कर, मसूदा के लिए एक-एक बेंच सहित कुल 22 बेंच गठित की गई।

आंकड़ों की नजर में

- अजमेर में 2 लाख रू. तक की राशि के चेक अनादरण के मामले, वाणिज्यिक न्यायालय में 10 प्रकरण का निस्तारण कर 1 करोड़ 34 लाख 19 हजार 971 रू की राशि का अवार्ड पारित किया गया।

- मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 71 प्रकरण में 2 करोड़ 94 लाख, 86 हजार राशि का अवार्ड।

- अजमेर न्याय क्षेत्र धन वसूली के 4 लाख 34 हजार 806 मामलों में 2 करोड़ 58 लाख 13 हजार 605 रुपए का अवार्ड।

-धारा 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित 439 मामले निस्तारित कर 12 करोड़ 25 लाख 71 हजार 356 रुपए अवार्ड।

- 487120 कुल मामले

453758 मामलों का निस्तारण

21 करोड़ 93 लाख 87 हजार 598 रुपए के अवार्ड पर सहमति।

---------------------------------------------------------------------------------------------

पारिवारिक न्यायालय में हुआ मिलन

तृप्ति (बदला हुआ नाम) एवं यश (बदला हुआ नाम) विवाह माह फरवरी 2016 में होने के बाद पुत्री का जन्म हुआ। वैचारिक मतभेदों के चलते मनमुटाव पर दोनों पक्षों को समझाइश कर राजीनामा।

राजस्व मंडल में 622 प्रकरण समझाइश से सुलझे

- राष्ट्रीय लोक अदालत में 135 फीसदी उपलब्धिअजमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से सैकड़ों मामले निपटाए गए। राजस्व मंडल स्तर से शनिवार को आयोजित 622 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। हालांकि 455 समझाइश योग्य चिह्नित किए गए थे। लेकिन 622 प्रकरण निर्णीत कर 135 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। पुरुषोत्तम लाल सैनी व डॉ.एसपी सिंह की बैंच में मामले निपटाए।

इससे पूर्व लोक अदालत का उद्घाटन मंडल के उप निबंधक हेमंत माथुर, विशेष समन्वयक सुरेश कुमार सिंधी, राजस्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत, राजकीय अभिभाषक शांति प्रकाश ओझा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभिभाषक अशोक नाथ योगी, रेखा गोयल, मोहित सोनी, दुनी चंद ढिढारिया व शहाबुद्दीन सहित विविध शाख़ाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Published on:
10 May 2025 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर