अजमेर

निगम एजेंडे से असंतुष्ट पार्षदों की 25 को प्री-जीसी

– आय वृद्धि की कोई योजना नहीं, स्वास्थ्य अधिकारी पावरलेस – अवैध निर्माण व पट्टों की मांग का जिक्र एजेेंडे में नहीं अजमेर. नगर निगम की आगामी 27 सितम्बर को प्रस्तावित साधारण सभा को लेकर जारी एजेंडे से प्रतिपक्ष कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों में असंतोष है। पार्षदों की प्री-जीसी बुलाकर रणनीति तय करने की योजना है। […]

2 min read
Sep 21, 2024
nigam news

- आय वृद्धि की कोई योजना नहीं, स्वास्थ्य अधिकारी पावरलेस

- अवैध निर्माण व पट्टों की मांग का जिक्र एजेेंडे में नहीं

अजमेर. नगर निगम की आगामी 27 सितम्बर को प्रस्तावित साधारण सभा को लेकर जारी एजेंडे से प्रतिपक्ष कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों में असंतोष है। पार्षदों की प्री-जीसी बुलाकर रणनीति तय करने की योजना है। कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि अधिकांश प्रस्तावों में चर्चा करने की बात कही गई है। इससे कोई लाभ नहीं। चर्चा तो सामान्य दिनों में भी हो सकती है। पार्षदों का कहना है कि जीसी की मांग तो अवैध निर्माण व पट्टों को लेकर थी, लेकिन उनका एजेंडे में जिक्र तक नहीं है।इन प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा होनी है, पर प्रक्रिया क्या इसका खुलासा नहीं

- जल भराव व आनासागर की सफाई व गहराई बढ़ाने पर चर्चा: पार्षदों का कहना है कि निगम प्रशासन यह कार्य कैसे करेगा कितना खर्च आएगा इसकी कोई योजना नहीं। केवल चर्चा से क्या होगा।

- निगम की स्वामित्व वाली संपत्ति पर चर्चा: लेकिन इसकी जानकारी कितनी संपत्ति है, निगम कैसे कब्जे में लेगा इसकी कार्य योजना का प्रारूप नहीं। कोरी चर्चा से क्या होगा।

- पशु पालकों के लिए देवनारायण योजना पुरानी है। कब से लागू कर रहे हैं कौन-कौन पात्र हैं इसका खुलासा नहीं।

-आय बढ़ाने के क्या साधन अपनाएंगे, इस संबंध में कोई खुलासा नहीं।

- स्वास्थ्य अधिकारी शक्तिविहीन, एक सफाई निरीक्षक को इधर से उधर नहीं कर सकते। कैसे होगी सफाई व्यवस्था।

- इंडोर स्टेडियम में पुस्तकालय, अनुकंपा नौकरी, जीएसटी, लाखन कोटड़ी में पुलिस चौकी के लिए जमीन आदि प्रशासनिक कार्य का आमजन से कोई खास जुड़ाव नहीं।

- ठोस कचरा प्रबंधन के लिए करीब 26 हजार वर्गगज जमीन पूर्व में आवंटित, कंसेशनर 5 हजार वर्गगज और मांग रहा। इसका क्या औचित्य।

- कांजी हाउस में रिनोवेशन के लिए 3.41 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति, विभागीय कार्य।----------------------------------------------------अवैध पट्टे व निर्माण के मुद्दे एजेंडे में शामिल ही नहीं

कांग्रेस पार्षद व निर्दलीय पार्षदों का कहना कि अवैध निर्माण व कृषि भूमि तथा एडीए की स्वामित्व वाली भूमि पर पट्टे जारी करने व अवैध निर्माण के मुद्दे पर जीसी बुलाने की मांग की गई थी। लेकिन एजेंडे में इनको शामिल तक नहीं किया गया। पार्षद नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, रजनीश चौहान, रणजीत सिंह, पिंकी बालोटिया आदि एजेंडे से खासे असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि जनहित व नगर विकास के कार्यों को महत्व नहीं दिया गया। इसके लिए प्री जीसी बुलाई जाकर चर्चा करेंगे।

Published on:
21 Sept 2024 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर