अजमेर

Tatkal Ticket : रेलवे की नई व्यवस्था, तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में हुआ संशोधन

Railway New System : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में संशोधन किया है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी जरूरी किया गया है।

less than 1 minute read
फोटो पत्रिका

Railway New System : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में संशोधन किया है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी जरूरी किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो गया है। यात्री मोबाइल ओटीपी की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें

Bullet Train : जयपुर के रास्ते अहमदाबाद से दिल्ली तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! केंद्र सरकार को सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट

मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा

नई व्यवस्था के तहत रेलवे का तत्काल टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगा जबकि रेलवे आरक्षण सिस्टम द्वारा जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा। यह बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा।

आधार नंबर से जुड़ा मोबाइल अनिवार्य

तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा। बल्क बुकिंग रोकने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस समय लागू होगा यह प्रतिबंध

वातानुकूलित श्रेणियों में यह प्रतिबंध सुबह 10 से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियां के लिए सुबह 11.00 से 11.30 बजे तक लागू होगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के लिए बड़ी खबर, जयपुर मंडल में वंदेभारत ट्रेन का सपना रहा अधूरा, लौटाना पड़ा रैक

Published on:
17 Jul 2025 07:30 am
Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर