अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग: 3 से 7 मई तक होंगी RPSC की विभिन्न प्रतियोगी भर्ती परीक्षाएं, टाइम टेबल जारी

Rajasthan Public Service Commission: 3 से 7 मई तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की चार भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

less than 1 minute read
Apr 29, 2025
RPSC

RPSC Exams 2025: अजमेर। अजमेर जिला मुख्यालय पर 3 से 7 मई तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की चार भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें 3 मई को पीटीआई एंड लाइब्रेरियन के तहत प्रश्न-पत्र तृतीय, 5 मई को लाइब्रेरियन पहला और दूसरा प्रश्न पत्र , 6 मई को फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और 7 मई को असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका, 9617 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू

जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (जनरल), ड्राइवर, बैंड एवं पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर सहित कुल 9617 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रेल 2025 से शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार 17 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति

गृह मंत्रालय ने 9617 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया था। यह भर्तियां लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के उद्देश्य से की जा रही हैं, जिससे राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी।

Published on:
29 Apr 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर