अजमेर

राजस्थान को अगले माह मिलेंगे 972 RAS और अधीनस्थ सेवा के अधिकारी! इंटरव्यू की तारीख जारी

राज्य को 972 नए अफसर मिलेंगे। इसमें राज्य सेवाओं में 491 एवं अधीनस्थ सेवाओं 481 पद हैं।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
Photo- Patrika Network

Rajasthan Got 972 New RAS: राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं, 2023 के अंतिम चरण के साक्षात्कार 24 सितम्बर से प्रारंभ होंगे। साक्षात्कार 14 अक्टूबर तक चलेंगे। संभवत: इसी दिन परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य को 972 नए अफसर मिलेंगे। इसमें राज्य सेवाओं में 491 एवं अधीनस्थ सेवाओं 481 पद हैं।

आरएएस मुख्य परीक्षा के आधार पर 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। पहले चरण के साक्षात्कार 21 अप्रेल से शुरू हुए थे। मौजूदा वक्त साक्षात्कार का आठवां चरण जारी है। नवें और अंतिम चरण के साक्षात्कार 24 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

ACB Action : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला एईएन समेत 5 पकड़े, 3.10 लाख रुपए बरामद

साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को रंगीन फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, सभी मूल शैक्षिक, प्रशैक्षिक दस्तावेज और इनकी फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी।

फैक्ट फाइल

-6 लाख 96 हजार अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

-4 लाख 57 हजार 927 बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में

-20 अक्टूबर 2023 को जारी हुआ था प्रारंभिक परीक्षा परिणाम

-2 जनवरी 2025 को जारी हुआ था मुख्य परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त, इस बार कितने पूछे सवाल, कितने बिल हुए पास? जानें पूरा ब्यौरा

Published on:
11 Sept 2025 08:42 pm
Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर