अजमेर

RBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, अब दोबारा होगा एग्जाम

RBSE 12th Board Exam 2025: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की एक परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में अब बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025

RBSE 12th Board Exam 2025: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा दोबारा होगी। बोर्ड परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित करेगा। प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेंटर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर था। प्रश्न-पत्र बनाने वाले पेपर सेटर की लापरवाही से प्रश्न-पत्र पूर्व पैटर्न के अनुसार ही बना दिया गया। जबकि इस वर्ष बोर्ड भिन्न पैटर्न पर परीक्षा ले रहा है।

बोर्ड प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 12वीं कॉमर्स के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। शर्मा ने बताया कि संबंधित पेपर सेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड प्रशासन अब आगामी परीक्षाओं को लेकर संवेदनशील है। प्रश्न-पत्र के स्वरूप को लेकर पैनी निगाहें बनाए हुए हैं।

नई तिथि का इंतजार करें परीक्षार्थी

परीक्षा संबंधी गाइडलाइन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को इंतजार करने के लिए कहा है। साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और नई तिथि की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें। बोर्ड की ओर से जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नई तिथि जारी की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर