अजमेर

RPSC ने जारी की साक्षात्कार की तारीखें, इन पदों के इंटरव्यू 2 जून से शुरू

RPSC Interview Schedule: साक्षात्कार तिथियाँ घोषित, RPSC का नया अपडेट: इंटरव्यू की डेट्स आई सामने, तैयारी में जुट जाएं अभ्यर्थी।

less than 1 minute read
May 22, 2025
RPSC RAS Interview

RPSC Interview Dates 2025: अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं 2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए चतुर्थ चरण के साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 2 जून 2025 से 13 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सहायक आचार्य – भौतिकी (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2023 के प्रथम चरण के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 2 जून 2025 से 20 जून 2025 तक आयोजित होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल एवं एक सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ उपस्थिति अनिवार्य है।

ये दस्तावेज अ​निवार्य

1-नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

2-स्पष्ट फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र

3-समस्त मूल प्रमाण पत्र

4-यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होता है, तो उसे साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

5-आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर जमा नहीं किया है, वे http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे आवश्यक प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ शीघ्रातिशीघ्र आयोग को प्रस्तुत करें।

6-सभी अभ्यथी संबंधित साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थल की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से समय-समय पर अवश्य प्राप्त करें।

Updated on:
22 May 2025 02:56 pm
Published on:
22 May 2025 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर