– निजी बसों का डेरा, गोबर व कचरे के ढेर अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की करीब 30 साल पहले बसी आवासीय कॉलोनी चंदवरदाई नगर के रामगंज थाने के सामने वाले रास्ते पर एफ ब्लॉक आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। यहां मुख्य मार्ग पर निजी वाहनों की पार्किंग की जाती है। पशुओं के कारण […]
- निजी बसों का डेरा, गोबर व कचरे के ढेर
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की करीब 30 साल पहले बसी आवासीय कॉलोनी चंदवरदाई नगर के रामगंज थाने के सामने वाले रास्ते पर एफ ब्लॉक आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। यहां मुख्य मार्ग पर निजी वाहनों की पार्किंग की जाती है। पशुओं के कारण गोबर व गंदगी रहती है। खास बात है कि यहां स्वीकृत चौड़ाई 24 मीटर है जो वर्तमान में एक पगडंडी के रूप में रह गई है। यह सड़क 6 मीटर चौड़ी रह गई है। कई सालों से यहां डामरीकरण ही नहीं हुआ है जब भी नई सड़क बनती है तो पगडंडीनुमा कम चौड़ाई की सड़क का निर्माण किया जाता है शेष भाग कच्चा व कंकरीट का रहता है जहां गंदगी के ढेर पशुओं के गोबर आदि पड़े होने से गंदगी फैलती है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि चंदवरदाई नगर एफ ब्लॉक में गुमटियां बंद पड़ी रहती हैं यहां अवांछित लोगों का डेरा पड़ा रहता है। इसके साथ ही यहां निजी बस ऑपरेटर्स ने अपने वाहन पार्क करने शुरू कर दिए हैं जिससे यहां रास्ता संकरा हो गया है। क्षेत्रवासी जी.पी. आचार्य, अनिल शर्मा, सतीश यादव, अशेाक, गेंदालाल व सुभाष चंद्र आदि ने बताया कि इस संबंध में प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. को गत वर्ष मई व दिसम्बर माह में ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा जता चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।