-जयपुर के बुजुर्ग को बनाया था शिकार, साइबर ठगों को मुहैया कराते हैं बैंक खाते-ठगी की रकम से किशनगढ़ में खरीदी ज्वैलरी, -तीनों आरोपी साइबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर को सुपुर्द
अजमेर(Ajmer News). जयपुर के 83 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोपियों को मदनगंज थाना पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जयपुर आयुक्तालय की टीम के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों ने जयपुर के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके लाख रुपए की साइबर ठगी की वारदात अंजाम दी थी। ठगी की रकम से मदनगंज थाना क्षेत्र में खरीदारी कर ऑनलाइन भुगतान करने से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए। सीसीटीवी में नजर आए तीनों आरोपियों को पकड़ने पर उन्होंने वारदात कबूल कर ली।
एसपी वंदिता राणा के अनुसार एक दिसम्बर को मदनगंज थाने में स्वर्ण गंंगा ज्वैलर्स के संचालक ने रिपोर्ट दी कि 18 नवम्बर को तीन युवकों ने खरीदारी के बाद आरटीजीएस से भुगतान किया था। भुगतान के बाद साइबर थाना पुलिस जयपुर ने उसका बैंक खाता फ्रीज कर उसे 18 नवम्बर को हुआ भुगतान साइबर ठगी की रकम से होना बताया। पीडित की शिकायत पर सक्रिय हुई मदनगंज थाना पुलिस की टीम ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज की पड़ताल के दौरान आधार पर किशनगढ़ सांवतसर बालाजी की बगीची निवासी गोगराज मेघवंशी उर्फ डेविड (26), मदनगंज परासिया निवासी दिनेश कुमार मीणा उर्फ दीनू (32) व रवि मीणा उर्फ रेमन मीणा (27) को दबोचा। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस द्वारा तीनों को डिटेन कर पूछताछ में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट से जयपुर के राजेन्द्र कुमार माहेश्वरी(83) से 90 लाख रुपए की साइबर ठगी कबूली। जिसका जयपुर आयुक्तालय में प्रकरण दर्ज है। इसके बाद तीनों को जयपुर आयुक्तालय की टीम के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस पड़ताल में आरोपियों का साइबर ठगों से गठजोड़ सामने आया। आरोपी ठगी की रकम के लेन-देन को बैंक खाते उपलब्ध करवाते हैं।