अजमेर

पगार लेने निकले दो भाई, बजरी के डंपर ने छीन ली एक की सांस

पीसांगन के लेसवा गांव में डंपर पलटा, एक भाई की मौत, दूसरा जिंदगी के लिए जूझ रहा

2 min read
Jan 09, 2026
पीसांगन के निकट लेसवा गांव में गुरूवार रात को पेश आए हादसे में बजरी से भरा पलटा डंपर और उसके नीचे दबी बाइक। मृतक अभिषेक(इनसेट फाइल फोटो) । पत्रिका

अजमेर(Ajmer News). रोजी-रोटी के लिए निकले दो सगे भाई गुरुवार रात को सडक हादसे का शिकार हो गए। जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा में बजरी से भरा डम्पर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार दो भाई दब गए। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।

बजरी के नीचे दबा युवक, मौके पर टूटा दम

जानकारी अनुसार गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सेन(21) पुत्र कैलाश सेन डंपर के पलटने से बजरी के नीचे दब गया। परिजन उसे उपचार के लिए अजमेर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं।

जेएलएन अस्पताल में गुरूवार रात घायल को सीपीआर देते चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ।

भाई की हालत गंभीर, अजमेर रेफर

हादसे में अभिषेक का बड़ा भाई आशीष सेन(24) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पगार लेने निकले थे दोनों भाई

दोनों भाई पत्थर की चौखट कटाई का काम करते थे। गुरुवार को वे बाइक से अपनी पगार लेने के लिए निकले थे। परिवार को क्या पता था कि दोनों भाइयों का यह सफर खुशियों की जगह मातम में बदल जाएगा।

पीसांगन के निकट लेसवा में बजरी से भरा डम्पर के पलटने पर दबे बाइक सवार को निकालते ग्रामीण। पत्रिका

डंपर पलटने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लेसवा गांव में बजरी से भरा डंपर असंतुलित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गए। डम्पर चालक की लापरवाही से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Published on:
09 Jan 2026 02:19 am
Also Read
View All

अगली खबर