अलीगढ़

चुनाव प्रचार में उतरेंगी रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हन प्रिया सरोज, अजीत प्रसाद के लिए मांगेंगी वोट

Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए प्रिया सरोज वोट की अपील करेंगी। इनका नाम सपा की स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है।

less than 1 minute read
Jan 26, 2025

Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है। यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इस सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल है।

अजीत प्रसाद के लिए वोट मांगेंगी प्रिया सरोज

मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “दिनांक 27 व 28 जनवरी को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्री अजीत प्रसाद जी को वोट की अपील के लिए आगमन होगा।” आपको बता दें कि कि स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आनंद सेन, प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व विधायक पवन पांडेय का नाम भी शामिल है।

लखनऊ में होगी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई

आपको बता दें कि सपा सांसद प्रिया सरोज हाल ही में शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। प्रिया सरोज की शादी क्रिकेटर रिंकू सिंह से होने वाली है। पिता तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया कि सांसद सत्र के बाद यानी 13 फरवरी के बाद सगाई और शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि क्रिकेटर और सांसद की सगाई लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर