राजस्थान के अलवर जिले में इन 13 होटलों को प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण के चलते नोटिस देने जा रहा है।
राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का के बफर एरिया में चल रहे 13 होटलों के नोटिस तैयार हो गए हैं, लेकिन सोमवार को इन्हें तामील नहीं कराया गया। प्रशासन का मानना है कि बारिश के चलते अभी आपदा जैसा माहौल है, 15 अगस्त भी है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के बाद यह नोटिस दिए जाएंगे। हालांकि मामला कलक्टर आशीष गुप्ता के पास पहुंच गया है। वह तय करेंगे कि नोटिस अब दिए जाएंगे या फिर 15 अगस्त के बाद।
प्रशासन की ओर से कराए गए सर्वे में 13 होटल बफर एरिया में मिले थे। यूआईटी के क्षेत्र में भी कई होटल आ रहे हैं जो मेहरबानी के चलते खड़े होते गए। भू-रूपांतरण की कार्रवाई प्रशासन करेगा। धारा 91 के तहत यह कार्रवाई होगी। नोटिस में भी प्रशासन ने यही इंगित किया है। यूआईटी भी अपने स्तर से नोटिस दे सकती है।
बफर एरिया सरिस्का का है, लेकिन इसको लेकर वन विभाग के अफसरों को चिंता नहीं है, जबकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर एनजीटी व राजस्थान सरकार ने कह दिया है कि कोर व बफर एरिया में होटल-रेस्टोरेंट का संचालन नहीं होगा। अब तक वन विभाग कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा। प्रशासन खुद कदम बढ़ा रहा है, जबकि वन विभाग के पास इन होटलों को सीधे बंद करवाने की पावर है। प्रशासन केवल फोर्स व मौका मजिस्ट्रेट मुहैया कराता है। वन विभाग को केवल राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की अनुमति की आवश्यकता है, जो किसी भी होटल के पास नहीं है।
तहसीलदार तनु शर्मा का कहना है कि सर्वे के आधार पर होटलों के नोटिस तैयार हो गए हैं। इस समय बारिश चल रही है। आपदा जैसा माहौल है। 15 अगस्त भी सामने है। ऐसे में अभी नोटिस देना कितना सही रहेगा, इस पर निर्णय उच्चाधिकारी लेंगे। उनके आदेश मिलते ही नोटिस दे दिए जाएंगे।