अराध्य राधा-कृष्ण और अघोरी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
अलवर. श्रीश्याम सेवा समिति बस यात्रा अलवर की ओर से शहर के स्कीम नंबर 3 फैमिली लाइन में श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में श्याम बाबा के भजनों पर भक्ति की बयार बह उठी। पूरी रात श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमते गाते रहे। समिति सदस्य योगेश ने बताया कि महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार के बाद दिव्य ज्योत जलाई गई। इसके बाद इत्र एवं पुष्प वर्षा के साथ ही भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान 56 भोग की झांकी भी सजाई गई। गायक कलाकार मोहन यदुवंशी, बृजवासी कुमार जितेंद्र ,कविता यादव, संजय शर्मा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर मौजूद श्रोताओं को झूमने का मजबूर कर दिया। सुबह आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।