नीमराणा कस्बे के विजयबाग में संचालित श्रीश्याम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टॉयलेट की दीवार गिर गई। हादसे में दीवार के मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा दो बच्चे घायल हो गए।
अलवर। नीमराणा कस्बे के विजयबाग में संचालित श्रीश्याम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टॉयलेट की दीवार गिर गई। हादसे में दीवार के मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा दो बच्चे घायल हो गए। घटना के दौरान स्कूल स्टाफ व बच्चों में हड़कम्प मच गया।
जानकरी अनुसार स्कूल में गुरुवार दोपहर में लंच के दौरान बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान स्कूल में बने टॉयलेट के पास खेल रहे बच्चों पर ईंटों से बनी बिना प्लास्टर की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे के नीचे तीन बच्चे दब गए। जिन्हें आनन-फानन में निकालकर कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय अविनाश पुत्र अरविंद अवस्थी निवासी बरखापुर रायबरेली यूपी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हरेंद्र कुमार व कार्तिक घायल हो गए। जिनका नीमराणा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे तो स्कूल पर ताले लटके हुए मिले। इस संबंध में मृतक के पिता ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र अविनाश अवस्थी माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता नीमराणा में ही फैक्ट्री में काम करते थे। मृतक छात्र के परिजन स्कूल के समीप विजय बाग कॉलोनी में ही किराए का मकान लेकर रह रहे थे।