रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए कई ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 19611/19614 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर) में अजमेर से 2 से 31 जुलाई तक और अमृतसर से 3 जुलाई से 1 अगस्त तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19613/19612 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर) […]
रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए कई ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 19611/19614 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर) में अजमेर से 2 से 31 जुलाई तक और अमृतसर से 3 जुलाई से 1 अगस्त तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 19613/19612 (अजमेर-अमृतसर-अजमेर) में अजमेर से 2 जुलाई से 31 जुलाई तक और अमृतसर से 3 जुलाई से एक अगस्त तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 12985/12986 (जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर) में एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 09635/09636 (जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर) में एक जुलाई से 31 जुलाई तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।