अलवर

School Holidays: राजस्थान के इतिहास में पहली बार, प्रदूषण की वजह से इस जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित

Rajasthan School Holidays: राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि, शिक्षकों की कोई छुट्टी नहीं रहेगी और उन्हें स्कूल आना होगा।

2 min read
Nov 20, 2024

Rajasthan News: अलवर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदूषण के कारण राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में चार दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। कलक्टर ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा जिले के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला कलक्टर किशोर कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का 20 से 23 नवंबर तक अवकाश रहेगा। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना होगा। वहीं, शिक्षकों की कोई छुट्टी नहीं रहेगी और उन्हें स्कूल आना होगा।

जानें आदेश में क्या?

कलक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश व दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 450 पार जाने के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को आदेश जारी किए थे। उसी के अनुसरण में खैरथल-तिजारा में स्थित सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए 20 नवंबर से 23 नवंबर तक भौतिक अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित करने की व्यवस्था करेंगे। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा।

खराब स्तर पर पहुंचा एक्यूआई

बता दें कि राजस्थान में सर्दी बढ़ने के साथ ही करीब 25 से ज्यादा जिलों में एक्यूआई खराब स्तर पर पहुंच चुका है। झुंझुनूं, भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में हालात गंभीर हो गए हैं। यहां 300 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया है। झुंझुनूं का एक्यूआई 432, बहरोड़ का 350, भिवाड़ी का 348 और अलवर शहर का 175 दर्ज किया गया है। पूरे एनसीआर में प्रदूषण के कारण ग्रेप- 4 की पाबंदियां लागू हैं।

Also Read
View All

अगली खबर