लघु उद्योग भारती की ओर से अलवर के कंपनी बाग के समीप महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में अलवर, दिल्ली, जयपुर, बनारस और नोएडा से आई महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों की दुकानें लगाईं।
लघु उद्योग भारती की ओर से अलवर के कंपनी बाग के समीप महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में अलवर, दिल्ली, जयपुर, बनारस और नोएडा से आई महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों की दुकानें लगाईं।
कार्यक्रम की आयोजक शिवानी ने बताया कि दीपावली और करवा चौथ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी जरूरत का सामान मिल सके। प्रदर्शनी में घरेलू सजावट, पारंपरिक आभूषण, परिधान, हैंडमेड गिफ्ट्स और पूजा सामग्री जैसे विविध उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों की भी अच्छी भागीदारी रही और महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों को सराहा गया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वावलंबन की दिशा में उन्हें नई पहचान मिलेगी।