बोले- सुधार नहीं तो जनता टोल देना बंद कर सडक़ों पर उतरेगी
बहरोड़. बहरोड़ में स्टेट हाईवे नारनौल रोड की जर्जर हालत और शहर में अव्यवस्थाओं को लेकर जनता में गहरा रोष है। गुरुवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बलजीत यादव ने शहर का दौरा कर इन समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नारनौल रोड को ठीक नहीं किया गया तो जनता टोल देना बंद कर देगी और सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
पूर्व विधायक ने शहर में फैली गंदगी, कचरे से भरे नाले, टूटी सडक़ें और गड्ढों में भरे गंदे पानी को लेकर विधायक और नगर परिषद पर निशाना साधा। उन्होंने नारनौल रोड पर हो रहे गड्ढों और अधूरे पड़े कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बातचीत की, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से इन समस्याओं के समाधान की मांग की। पूर्व विधायक ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारी को फोन कर जल्द कार्य पूरा कर जनता को राहत देने की बात कही। वर्तमान में शहर में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बारिश का मौसम चल रहा है, लेकिन नगर परिषद ने मानसून से पहले नाले-नालियों की सफाई नहीं कराई, जिससे बारिश होने पर गंदा पानी घरों में घुस रहा है और सडक़ें जलमग्न हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से विधायक कार्यालय के सामने टूटी सडक़ पर गड्ढों को ठीक नहीं कराया गया है, जिससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बहरोड़ नगर परिषद, बर्डोद नगर पालिका, नीमराणा नगर पालिका और मांढ़ण नगर पालिका में ठेकों के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से क्षेत्र में फैल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और अधिकारियों से आमजन को न्याय दिलाने की मांग की। इस पर सीएम को ध्यान देना चाहिए और एक टीम का गठन कर जमीनों के मामलों की जांच करानी चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाई जा सके। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति विक्रम ङ्क्षसह यादव, सतीश कुमार, नवीन जांगिड़, वीरेंद्र यादव, रवि कुमार, सौदल गुर्जर, लोकेश यादव, कृष्ण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।