अलवर

पपला गुर्जर को छुड़ाने वाला और बहरोड़ थाने पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बहरोड़ थाने पर वर्ष 2019 में एके-47 जैसे घातक हथियारों से हमला कर कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को फरार कराने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
May 21, 2025
मास्टरमाइंड राजवीर गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया

Gangster Papla Gurjar News बहरोड़ थाने पर वर्ष 2019 में एके-47 जैसे घातक हथियारों से हमला कर कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को फरार कराने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा पकड़ा गया आरोपी खैरोली गांव का निवासी है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उसे एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकुल अग्रवाल ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियार

विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि राजवीर 6 सितंबर 2019 को हरियाणा के मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला के साथ स्कॉर्पियो में मौजूद था। उसी दिन बहरोड़ थाने पर हमला कर पपला को छुड़ाया गया था। राजवीर फरारी के दौरान हथियारों से भरा बैग लेकर भागा था, जिसमें एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियार थे।

अंधाधुंध फायरिंग

गौरतलब है कि पपला गुर्जर को उस समय 32 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन राजवीर ने उसकी रिहाई की साजिश रची। पहले पुलिस को रिश्वत देने का प्रयास किया गया और विफल रहने पर थाने पर सीधा हमला किया गया। हमले में अंधाधुंध फायरिंग की गई।

इसके बाद राजवीर पपला के साथ दिल्ली भाग गया और वहीं से गैंग का नेतृत्व करने लगा। अब राजवीर की गिरफ्तारी से इस बहुचर्चित मामले की जांच में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं।

Published on:
21 May 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर