अलवर

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छीनी एक और जान, पांच महीने पहले हुई थी युवक की शादी

बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक टीन्नू मीणा की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
मृतक युवक टीन्नू मीणा

बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक टीन्नू मीणा की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हादसा मीना बास और खुटेटा कला गांव के बीच हुआ। टीन्नू मीणा, पुत्र राम खिलाड़ी मीणा, मीना बास गांव का निवासी था और घरेलू सामान लेने के लिए पैदल खुटेटा कला जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने बताया कि टीन्नू की शादी अभी मात्र 5 महीने पहले ही हुई थी और वह परिवार का इकलौता बेटा था। साथ ही घर का अकेला कमाने वाला सदस्य भी वही था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Published on:
18 Jul 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर