कस्बे में पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या
खेरली. कस्बे सहित क्षेत्र में मंगलवार को करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। झमाझम बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया, सडक़ें तालाब बन गई। इधर किसानों के चेहरे खिल गए। खाद-बीज की दुकानों पर भारी भीड़ लग गई।
कई वार्डों में नालियां नहीं होने के कारण कॉलोनी का पानी सडक़ और कॉलोनी में भर गया। यहां तक कि घरों और दुकानों में प्रवेश कर गया। कस्बे के जवाहर चैक, बजाजा बाजार, अखेगढ़ दरवाजा, पुरानी मंडी, नगर पालिका के पास, रेस्ट हाउस के चारों ओर, गुर्जर मोहल्ला सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। कस्बे में पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है।
क्षेत्र तरबतर : कठूमर. उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार शाम पांच बजे जोरदार बारिश हुई। प्री मानसून की बारिश ने पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। किसान खेतों में फसल बुवाई की तैयारी में जुट गए। बारिश से कस्बे के बाजार में पानी बह निकला। इस दौरान बिजली काफी देर गुल रही। अङ्क्षहसा सर्किल पर काफी पानी जमा हो गया। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के समाचार मिले है।