अलवर

JOB: अलवर के इस आवासीय विद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के लिए करें आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय टहला में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए विद्यालय योजनान्तर्गत गेस्ट फेकल्टी (अस्थाई) के रूप में पदस्थापन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
demo pic- patrika

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय टहला में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए विद्यालय योजनान्तर्गत गेस्ट फेकल्टी (अस्थाई) के रूप में पदस्थापन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने बताया कि व्याख्याता अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के कुल 6 पदों (प्रत्येक विषय का एक पद) तथा वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान व संस्कृत के 2 पद (प्रत्येक विषय का एक पद) के लिए आवेदन मांगा गया है।

इसी तरह अध्यापक लेवल-2 हिंदी, अंग्रेजी व गणित के 3 पद (प्रत्येक विषय का एक पद), प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के 3 पद (प्रत्येक विषय का एक पद) एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक लेवल-2 के एक पद के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय टहला से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:
बिल जमा नहीं कराने पर मीटर से खुद ही कट जाएगी लाइट, भिवाड़ी से हुई शुरुआत

Published on:
14 Jun 2025 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर