अलवर

अलवर में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, दर्जनों घरों में भारी नुकसान

अलवर जिले में सोमवार तड़के करीब 3 बजे तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने किशनगढ़ बास क्षेत्र को दहला दिया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
आकाशीय बिजली गिरने से घर में हुआ नुकसान (Patrika)

अलवर जिले में सोमवार तड़के करीब 3 बजे तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने किशनगढ़ बास क्षेत्र को दहला दिया। बारिश के दौरान नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के पार्षद के घर पर लगभग सुबह 5:30 बजे बिजली गिरी। यह बिजली मकान की छत को चीरती हुई अंदर तक घुस गई, जिससे घर की विद्युत लाइनें जल गईं और भारी नुकसान हो गया।


इस हादसे का असर सिर्फ पार्षद के घर तक सीमित नहीं रहा। आसपास के करीब एक दर्जन घरों में इनवर्टर की बैटरियां जोरदार धमाके के साथ फट गईं। बिजली गिराने आवाज करीब 3 किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। भयभीत लोग मकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में जमा हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली गिरने से कई घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और पानी की टंकियां भी फट गईं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी है। कई परिवारों के घरेलू उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार नरेंद्र भाटिया और हल्का पटवारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पार्षद उमेश यादव एवं अन्य प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से नुकसान का सर्वे किया जा रहा है, ताकि मुआवजा राशि तय की जा सके।

यह भी पढ़ें:

Updated on:
17 Jun 2025 08:58 pm
Published on:
17 Jun 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर