अलवर

अलवर में बदमाशों ने SHO और पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, गाड़ी को टक्कर मारी; 1 गिरफ्तार

Alwar Crime News: पुलिस पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

तिजारा। हसनपुर माफी में तीन बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और पुलिस गाड़ी को भी टक्कर मार दी। थाना एस आई दारासिंह ने बताया कि 1 अप्रेल को थाना अधिकारी महेन्द्र यादव मय जाप्ता शाम 4.55 पर गश्त पर निकले थे ।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी में तीन बदमाश अजीम निवासी बाघोर, अरशद निवासी बाई व एक अन्य बदमाश जो हसनपुर माफी में रोड पर खड़े हुए हैं, जिसमें बदमाश अजीम जिला सिरोही के डंपर चोरी मुकदमे में वांछित है। सूचना पर पुलिस ने कंट्रोल रूम भिवाड़ी को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई तथा थाना एसएचओ पुलिस जाप्ते के साथ हसनपुर माफी मदरसे के पास पहुंचा तो वहां मुख्य रोड पर एक वाहन तिजारा की तरफ खड़ी हुई दिखाई दी । पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाश तिजारा की तरफ भगाने लगे।

इस पर एसएचओ व पुलिस ने गाड़ी से उतरकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास तथा तिजारा की तरफ भाग ग्रए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी को तिजारा बाईपास की तरफ भगा ले गया । पुलिस ने गाड़ी का चालक को घेरा बन्दी कर पकड़ लिया । चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल पुत्र आजाद निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास होना बताया।

Published on:
04 Apr 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर