इन दिनों मार्केट में मोबाइल कवर की डिमांड काफी ज्यादा है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर मोबाइल धारक की जरूरत बन चुका है। युवा मोबाइल को स्टाइलिश और न्यू लुक देने के लिए नए मोबाइल कवर खरीद रहे हैं।
इन दिनों मार्केट में मोबाइल कवर की डिमांड काफी ज्यादा है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर मोबाइल धारक की जरूरत बन चुका है। युवा मोबाइल को स्टाइलिश और न्यू लुक देने के लिए नए मोबाइल कवर खरीद रहे हैं। इन दिनों चांदी के बने मोबाइल कवर बहुत पसंद किए जा रहे हैं। जो देखने में स्टाइलिश हैं। अधिकतर लोग यह मानते हैं कि ग्रहों की शांति के लिए हर मनुष्य को चांदी ग्रहण करनी चाहिए। इस सोच के चलते लोग चांदी के मोबाइल कवर भी खरीद रहे हैं।
चांदी के मोबाइल कवर महंगे होने के बाद भी युवाओं में बहुत अधिक पसंद किए जा रहे हैं। होप सर्कस पर ज्वेलरी विक्रेता अमन जैन ने बताया कि महानगरों की तर्ज पर अब युवा चांदी के मोबाइल कवर लेना पसंद कर रहे हैं। चांदी के मोबाइल कवर पर वर्क किया गया है।
चांदी के मोबाइल कवर लेने की खास वजह यह है कि चांदी पहनना शुभ माना जाता है। जिस तरह से चांदी का छल्ला, चांदी का कड़ा, चांदी की चैन पहनते हैं जो शरीर से जुडी रहती है उसी तरह से अब मोबाइल कवर ले रहे हैं जो हर समय हाथ में रहता है। मोबाइल विक्रेता गौरी शंकर विजय ने बताया कि युवा प्रिंटेड व ट्रेंडी मोबाइल कवर भी पसंद कर रहे हैं।
ज्योतिष शास्त्री तपेश अवस्थी ने बताया कि चांदी चंद्रमा मन का कारक है और भाग्य का देवता है। शुक्र सुख का कारक है। जिन जातकों का चंद्रमा कमजोर है, उनको चांदी धारण करनी चाहिए। शुक्र ग्रह को प्रभावशाली बनाने के लिए भी चांदी पहनी जाती है। चांदी हाथ में होना शुभ होता है इसलिए मोबाइल पर चांदी का कवर ले रहे हैं। जिसका असर जीवन पर पड़ता है।