अलवर

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का अनोखा प्रदर्शन, खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

राज्य में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के नेतृत्व में छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन

राज्य में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के नेतृत्व में छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर आरआर कॉलेज सर्किल से कॉलेज तक मौन रैली निकाली और इसके बाद कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा गया पत्र सौंपा।

NSUI का प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। खून से लिखे गए पत्र में छात्रों ने अपनी मांग को लिखा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और युवाओं के नेतृत्व विकास का माध्यम है। उन्होंने मांग की कि लोकतंत्र की इस नींव को मजबूत रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव तत्काल प्रभाव से बहाल किए जाएं।

Published on:
19 Jul 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर