राज्य में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के नेतृत्व में छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया।
राज्य में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के नेतृत्व में छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर आरआर कॉलेज सर्किल से कॉलेज तक मौन रैली निकाली और इसके बाद कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा गया पत्र सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। खून से लिखे गए पत्र में छात्रों ने अपनी मांग को लिखा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और युवाओं के नेतृत्व विकास का माध्यम है। उन्होंने मांग की कि लोकतंत्र की इस नींव को मजबूत रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव तत्काल प्रभाव से बहाल किए जाएं।