अलवर

माधोगढ़ पंचायत क्षेत्र में बनेगी नर्सरी, सेल्फी प्वाइंट तथा विश्राम स्थल

कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने कई विकास कार्यों का किया निरीक्षण -अधीक्षण अभियंता को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Jun 20, 2025

मालाखेड़ा. पंचायत समिति मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत माधोगढ़ क्षेत्र में नर्सरी, सेल्फी प्वाइंट व बावड़ी के स्थान पर टीनशेडयुक्त विश्राम स्थल बनाया जाएगा। इस कार्य योजना के निर्देश कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने अधीक्षण अभियंता को दिए हैं। शुक्रवार को कलक्टर शुक्ला ने पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों का निरीक्षण किया एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया।बारिश जल संग्रहण के लिए नलदेश्वर धाम के समीप बावड़ी की मरम्मत, रंग-रोगन का कार्य हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट तथा पौधरोपण के लिए नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। इंदौक की बावड़ी के समीप राहगीर वह मजदूरों के लिए टीनशेड युक्त विश्राम स्थल का निर्माण तथा आंगनबाड़ी केंद्र के चारदिवारी बनाने की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मनरेगा श्रमिकों ने गीत गाकर कलक्टर का किया स्वागतराम तलाई जोहड पर खुदाई का निरीक्षण करने पहुंची कलक्टर का मनरेगा मजदूर महिलाओं ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के अनुसार गीत गाते हुए स्वागत किया। इस दौरान कलक्टर प्रसन्न मुद्रा से उन सभी मजदूर महिला के बीच पहुंची और उनका हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र लखीवाल, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, समाजसेवी पेमाराम, मालाखेड़ा पंचायत समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।

Published on:
20 Jun 2025 11:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर