अलवर

महुआ खुर्द टोल नाके पर नहीं पीने को पानी, टंकी बनी दिखावा

टैक्स के रूप में वाहन चालकों से वसूल रहे हजारों रुपए, फिर भी कंपनी की ओर से नहीं पानी की व्यवस्था

less than 1 minute read
May 16, 2025

मालाखेड़ा. स्टेट हाईवे 25 महुआ खुर्द के टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल शुल्क तो वसूल रहे हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में टोल नाके पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहां बनी टंकी भी दिखावा साबित हो रही है। उस पर शुद्ध स्वच्छ पेयजल भी लिख रखा है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर तथा टोल नाके पर शुल्क देने के दौरान भीड़ लगने पर पानी के लिए लोग दौड़कर इस टंकी पर पहुंचते हैं। जहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

महुआ खुर्द स्थित इस नाके पर रोजाना कई हजार रुपए टोल टैक्स के प्राप्त होते हैं, लेकिन लोगों के लिए ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में गहरी नाराजगी भी है। चौपहियां वाहन सहित बाइक सवार भी बड़ी संख्या इस मार्ग से गुजरते हैं। जहां उन्हें हलक तर करने तक के लिए पानी की बूंद उपलब्ध नहीं हो पाती।चारदीवारी के पास ही टंकी बनी हुई है

कार्यालय के चारदीवारी के पास ही टंकी बनी हुई है। जहां लोग पानी की बोतल भरने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन नल से पानी की बूंद नहीं टपकने पर वे मायूस होकर यहां से लौट जाते हैं। इस मामले में मालाखेड़ा क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार को भी अवगत कराया और मांग की है कि मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र में संचालित इस नाके पर पानी की व्यवस्था होना जरूरी है। इस मामले में टोल रोड के प्रभारी प्रदीप अत्रे से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। वहां के कुछ लोगों का कहना था कैंपर अंदर कैंपस में रखे रहते हैं।.............

पानी की व्यवस्था के आदेश दिए जाएंगेटोल कंपनी के प्रबंधक को निर्देशित कर वहां पर गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था करने के आदेश दिए जाएंगे।

मेघा मीना, मालाखेड़ा, तहसीलदार।

Published on:
16 May 2025 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर