अलवर

बड़ा हादसा: खाई के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो परिवारों में छाया मातम

Alwar News: अलवर जिले के मांदला गांव में भूरू का बास के पीछे की तरफ चल रही लीज नंबर 14 के पहाड़ के दो तरफ से किए जा रहे खनन कार्य के लिए बनाए गए रास्ते को लेकर बगल में खोदी गई खाई में भरे पानी में डूबने से दो भाईयों के तीन बच्चों की मौत हो गई।

2 min read
Jul 28, 2024

अलवर जिले के मांदला गांव में भूरू का बास के पीछे की तरफ चल रही लीज नंबर 14 के पहाड़ के दो तरफ से किए जा रहे खनन कार्य के लिए बनाए गए रास्ते को लेकर बगल में खोदी गई खाई में भरे पानी में डूबने से दो भाईयों के तीन बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया कि तीनों भाई-बहन पशु चराने के लिए पहाड़ों के पास गए हुए थे। लीज के लिए बनाए रास्ते की खाई में भरे पानी में डूबने से उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें बाला के दो पोते व एक पोती जिनका नाम अहसान (8 ) उर्फ गोलू और इंगलिशा (10 ) पुत्री दीन मोहम्मद और चचेरे भाई महबूब का सात वर्षीय साफिर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां दोनों तरफ उजाला करने के लिए खाई के अंदर से बिजली की तार डाल रखे हैं, जिससे लोगों ने अनुमान जताया कि पानी में करंट से बच्चे डूब गए।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने शवों को निकाल कर उनके घर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर एडिशनल एसपी तेज सिंह, डीएसपी ओम प्रकाश, थाना अधिकारी सवाईसिंह चौहान मय पुलिस जाप्ते और क्यू आरटी टीम के साथ पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को शव रामगढ़ सीएचसी लाने के लिए कहा।इधर मृतकों के घर में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक परिजन पोस्टमार्टम के लिए शवों को लेकर रामगढ़ नहीं गए थे।

माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल, मां कई बार हुई बेहोश

इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद से माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही मां बेसुध हो गई। पूरे गांव में मातम छा गया।

पुलिस जांच कर रही है

एडिशनल एसपी सहित मय पुलिस जाप्ते और क्यू आरटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। वहां पर घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली। परिजनों से मृतक बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए कहा। उन्होंने मौके पर पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। जानकारी में बताया कि बच्चे पशु चराने के लिए गए हुए थे। वहां यह हादसा हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
सवाईसिंह चौहान थाना अधिकारी, रामगढ़

Published on:
28 Jul 2024 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर