अलवर

सरिस्का की जमीन पर होटल-रिसॉर्ट बंद कराने के लिए तीन माह शेष, प्रशासन अब तक निष्क्रिय

सरिस्का की जमीन पर चल रहे होटल, रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन के पास महज तीन माह शेष हैं। नवंबर तक का समय है। अब तक प्रशासन ने एक भी कदम नहीं बढ़ाया।

2 min read
Sep 04, 2025

सरिस्का की जमीन पर चल रहे होटल, रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन के पास महज तीन माह शेष हैं। नवंबर तक का समय है। अब तक प्रशासन ने एक भी कदम नहीं बढ़ाया। हालांकि सरिस्का बफर व राजस्व बफर एरिया में बने इन होटलों का सर्वे करीब एक साल पहले करवाया जा चुका है। अब केवल प्रशासन को एक्शन लेने की देरी है। हाल ही में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा भी प्रशासन को कार्रवाई के लिए हरी झंडी दे चुके हैं।

सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने एक साल पहले सरिस्का भ्रमण कर यहां की बेहतरी के लिए रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने इन 23 सिफारिशों पर काम करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देश दिए, लेकिन सरकार ने शपथ पत्र लगाकर इन सभी कार्यों के लिए एक साल का समय कोर्ट से मांगा, यह समय नवंबर में पूरा हो रहा है।

इसी सिफारिशों में जिला प्रशासन को सरिस्का बफर, राजस्व बफर व सीटीएच से एक किमी के दायरे में बने प्रतिष्ठानों पर एक्शन लेना था। सीईसी को भ्रमण के दौरान जंगल की जमीन पर यह प्रतिष्ठान चलते मिले थे। पूर्व में प्रशासन ने इन प्रतिष्ठानों का सर्वे कराया था, जो टहला, सिलीसेढ़, अजबगढ़ में संचालित हैं।

इन सिफारिशों पर काम नहीं हुआ पूरा

सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हो पाया
गांवों का विस्थापन पूरा नहीं हो पाया।
ग्रामीणों के आईकार्ड तैयार नहीं किए गए।
बाघों की सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट गार्ड की संख्या में इजाफा नहीं हो पाया।

जंगल की जमीन पर कॉमर्शियल प्रतिष्ठान नहीं हैं। राजस्व बफर एरिया में प्रशासन कार्रवाई करता है। कोर्ट के आदेशों पर तेजी से काम चल रहा है। गांवों का विस्थापन प्रक्रियाधीन है। जमीन प्रशासन मुहैया कराएगा। ईवी बसों के संचालन के लिए रोडवेज को टेंडर करने को पत्र लिखा है। - संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्रीय निदेशक सरिस्का

Published on:
04 Sept 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर