अलवर में संवर्धनी महिला समिति व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से विवेकानंद स्मारक पर सुरक्षित सड़क मार्ग व हेलमेट जागरूकता के लिए एक सत्र का आयोजन किया।
अलवर में संवर्धनी महिला समिति व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से विवेकानंद स्मारक पर सुरक्षित सड़क मार्ग व हेलमेट जागरूकता के लिए एक सत्र का आयोजन किया। वंदना गोयल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
कार्यक्रम में संघ विभाग प्रमुख डॉ के . के गुप्ता ने सुरक्षित सड़क मार्ग के लिए मार्गदर्शन किया, साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग से गड्ढे भरने व डिवाइडर बनवाने की बात कही। सार्वजनिक विभाग की जे ई.एन अक्षिता सैनी ने (सुसमा ) आंदोलन के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क लेन, सिग्नल, लेफ्ट टर्न, राइट टर्न सीट बेल्ट जैसी उपयोगी जानकारी दी।
साथ ही हेलमेट की आवश्यकता के बारे में बताया। हेलमेट रजिस्ट्रेशन के तहत 100 की संख्या में हेलमेटों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती संगठन की डॉ. अनिता सोनी ने किया। इस अवसर पर ललतेश , रेणु ,इन्दु, ममता, रुचिरानी आदि के अलावा संघ विभाग के विभिन्न संगठनों की बहनों ने शिरकत की।