अलवर

VIDEO: ग्राम पंचायत की सख्ती: आदर्श तलाई से हटाया अतिक्रमण, सौंदर्यीकरण की ओर कदम

पिनान में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को आदर्श तलाई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह तलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

less than 1 minute read
Jul 22, 2025

पिनान में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को आदर्श तलाई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह तलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पिछवाड़े स्थित है, जहां वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा ईंधन, कचरा व घूड़े आदि डालकर कब्जा कर लिया गया था।


ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र जाट ने बताया कि करीब आठ बीघा क्षेत्रफल में फैली इस तलाई की प्राकृतिक सुंदरता अतिक्रमण और गंदगी के कारण पूरी तरह बिगड़ चुकी थी। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पंचायत ने जेसीबी मशीन से तलाई की पाल पर फैले अतिक्रमण को हटवाया और खरपतवार की सफाई करवाई।

ग्राम पंचायत की ओर से बताया गया कि आगामी दिनों में तलाई की पाल पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि इस सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ, सुंदर और उपयोगी बनाया जा सके। यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मददगार होगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ जल स्रोत और मनोरम वातावरण भी उपलब्ध कराएगा।

Updated on:
22 Jul 2025 03:37 pm
Published on:
22 Jul 2025 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर