सकट कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को सुबह के समय एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। क्षेत्र में एक घंटे अच्छी बारिश के चलते प्रधाना का गुवाड़ा देवती गांव में आंगुरान की नदी पर बना एनीकट
सकट कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को सुबह के समय एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। क्षेत्र में एक घंटे अच्छी बारिश के चलते प्रधाना का गुवाड़ा देवती गांव में आंगुरान की नदी पर बना एनीकट घाट की पहाड़ियों की और से आने वाले बारिश के पानी से छलक गया और एनीकट पर चादर चल गई।
जिससे नदी का पानी देवती राम सागर बांध तक पहुंच गया। कस्बे में तेज बारिश के चलते कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर बारिश का पानी तेज गति से बहने लगा और सड़कों पर जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से खेतों में पानी भर गया जिसमें किसान खुश दिखाई दिए। किसानों ने इन दिनों हो रही बारिश को खरीफ फसलों के लिए बहुत लाभकारी बताया।