तिजारा के शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के गांव बावंठेड़ी में रविवार को पुलिसकर्मियों की ओर से एक महिला से अभद्रता कर बाइक पर बैठाने के आरोप सामने आएं हैं। ग्रामीणों के अनुसार घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तिजारा के शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के गांव बावंठेड़ी में रविवार को पुलिसकर्मियों की ओर से एक महिला से अभद्रता कर बाइक पर बैठाने के आरोप सामने आएं हैं। ग्रामीणों के अनुसार घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी बाइक पर बैठा है। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती बाइक पर बैठा रहा है।
इस दौरान महिला अचेत होकर नीचे गिर जाती है। इसके बाद ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व निलंबन की मांग की है। वहीं सूचना पर कांग्रेस नेता इमरान खान भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। थाने के सामने ग्रामीणों का धरना रविवार देर रात तक जारी रहा। महिला के परिजनों की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। पुलिसकर्मियों ने एकत्रित हुए ग्रामीणों को लाठियां मार कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे मिलने एसपी, एएसपी व डीएसपी में से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
वहीं शेखपुर अहीर थाना प्रभारी लोकेश मीणा ने बताया कि पुलिस एक अभियान के तहत आबकारी मामले में आरोपी को बिना वर्दी में गिरफ्तार करने गई थी। मौके पर मौजूद महिलाओं ने झगड़ा किया और आरोपी को भगा दिया और राजकार्य में बाधा डाली। महिला के साथ कोई मारपीट नहीं की गई। वह घबराकर गिर गई थी। इस पर पुलिसकर्मी तुरन्त प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए महिला को ला रहे थे।