अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सोहनपुर में शनिवार को एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत NDRF टीम को सूचना दी गई।
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सोहनपुर में शनिवार को एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत NDRF टीम को सूचना दी गई।
बहने वाले युवक की पहचान साहिन पुत्र हाकम खान (उम्र करीब 20 वर्ष), निवासी महुवा खुर्द के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते वह अचानक बह गया। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और NDRF की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 7-8 लड़के नहाने गए थे। इनमें साहिन तेज बहाव में बह गया और अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं है। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और सभी युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं।